लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी का मुख्य मंत्रियों संग मंथन
देहरादून। लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को पूरा होने जा रहा है। लेकिन देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन मई के बाद क्या करना है? इस पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने सभी रायों के मुयमंत्रियों से वीडियो कंाप्रेक्तसिंग के जरिए तमाम रायों की ताजा स्थिति की जानकारी ली और आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए? इस पर मंथन किया। मुयंमत्रियों से हुई वार्ता में पीएम मोदी ने अभी तक की कामयाबी के लिए राय सरकारों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि लाकडाउन ही सबसे प्रभावी उपाय है जिससे कोरोना को रोका जा सकता है। पीएम मोदी ने 9 मुयमंत्रियों से वार्ता की, जिसमें से पांच मुयमंत्रियों ने लाकडाउन को आगे भी जारी रखने की अपील की है। जिसका यह संकेत है कि लाकडाउन तीन मई के बाद भी जारी रहेगा। महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राय जो कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है के मुयमंत्रियों द्वारा एक स्वर से लाकडाउन की अवधि बढ़ाने की राय सामने रखते हुए इस बात की संभावना जताई गयी है कि अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बाजारों को खोला गया तो सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कानून का पालन कराया जाना सभंव नहीं हो सकता है। ऐसे में कोरोना और अधिक विकराल रूप ले सकता है। इन रायों में से अधिकांश राय ऐसे है जिन्होने केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइन में दुकानों को खोलने की अनुमति के बाद भी अपने यहंा किसी तरह की ढील नहीं दी गयी थी। वहीं उत्तराखण्ड जैसे राय भी है जिन्होने ग्रीन जोन वाले जिलों में बाजार खुलने की छूट दी थी लेकिन बढ़ते केेसों व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न होने पर इस छूट को वापस ले लिया गया था।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी सभी मुयमंत्रियों से उनकी राय ही जानी है तथा उनकी क्या जरूरतें है? जो कोरोना को रोकने के लिए जरूरी है। इसका फैसला मोदी को ही तीन मई से पहले लेना है। लेकिन अधिकांश मुयमंत्रियों का कहना है कि इस गभीर मुद्दे पर वह केन्द्रीय गाइडलाइन को ही मानेंगे तथा केन्द्र के निर्णयों के अनुरूप ही आगे काम करेंगे। इस विचार मंथन में उत्तराखण्ड के मुयमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी भाग लिया तथा उनकी सोच भी यही है कि केन्द्रीय गाइडलाइन पर ही काम किया जायेगा। इस विचार मंथन में जांच कार्य में तेजी लाने तथा कोरोना वारियर्स पर हमलों का सवाल भी उठाया गया। साथ ही अधिकांश मुयमंत्रियों द्वारा लाकडाउन हटाने के मामले में चरणबद्ध तरीके से ढील देने का सुझाव दिया गया है। जिसके निष्कर्ष में अभी लाकडाउन का जारी रखा जाना और ढील सिर्फ उन्ही क्षेत्रों में दिया जाना संभव लगता है जो कोरोना के प्रभाव से मुक्त है। अब देखना होगा कि तीन मई को पीएम मोदी क्या फैसला लेते है। यह मुयमंत्रियों के साथ उनकी चौथी वीडियों कान्प्रक्तेन्सिग थी।