November 21, 2024

नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले अभियुक्त को काण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।   दो दिन पूर्व  वादिनी द्वारा तहरीर दी कि दिनांकः 24-04-2020 को उनकी नाबालिग पुत्री को रिंकू उर्फ राधे बहला-फुसलाकर घर से भगाकर ले गया है। वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना काण्डा में मु0अ0सं0- 13/20, धारा- 363/366A भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर द्वारा नाबालिग लड़की की तलाश/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी काण्डा व टैक्निकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदया कपकोट के निर्देशन में व उ0नि0 प्रहलाद सिंह थाना प्रभारी काण्डा के नेतृत्व में* अभियुक्त व नाबालिग लड़की की तलाश/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टैक्निकल टीम द्वारा दी गयी लीड/सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांकः 27-04-2020 की रात्री में *अभियुक्त रिंकू गुरूंग पुत्र मन बहादुर निवासी-ग्राम- सिम पदोन्न थाना- खिमड़ी, जिला- कैलाली, नेपाल(उम्र-21वर्ष) हाल-निवास- ग्राम- भैसूड़ी, थाना- काण्डा, बागेश्वर* को अथक प्रयासों द्वारा चमरथल से गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया। विवेचना के दौरान नाबालिग द्वारा दिये गये बयानों के आधार पर धारा- 376(2)(N) व 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांकः 28-04-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में  उ0नि0 प्रहलाद सिंह थाना प्रभारी काण्डा,  का0 अशोक कुमार,  का0 प्रकाश सिंह, म0का0 ममता आर्या , का0 गिरीश सिंह बजेली(टैक्निकल टीम) रहे।