April 6, 2025

जागेश्वर में गुलदार ने ग्रामीण को मार डाला ,पहाड़ में जंगली जानवरों का आतंक जारी

अल्मोड़ा। जागेश्वर बाजार से सामान लेकर गांव लौट रहे ग्रामीण को गुलदार ने मार डाला। गुलदार शव को करीब 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। बुधवार की सुबह वारदात की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं।ब्लॉक धौलादेवी जागेश्वर क्षेत्र के ग्राम सभा काना पोस्ट ऑफिस झांकर सैम तहसील भनोली निवासी धन सिंह (42) पुत्र अमर सिंह मंगलवार को घर का सामान लेने के लिये जागेश्वर बाजार गया था। शाम करीब 7:30बजे वह सामान लेकर घर लौट रहा था। तभी जागेश्वर बाजार से करीब 100मीटर आगे जागेश्वर-झांकरसैम मार्ग में पहले से घात लगाये बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार उसे 200मीटर दूर जागेश्वर से सटे जटा गंगा के पास तक घसीटते हुये ले गया। सुबह मृतक के परिजनों की ओर से उसके घर नहीं पहुंचने की सूचना दी गई। इसके बाद लोगों ने खून और घसीटने के निशान देखकर श्रमिक को खोजना शुरू किया। जहां श्रमिक का शव खून से लतपथ मिलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल, राजस्व उप निरीक्षक गोपाल सिंह, राजस्व उप निरीक्षक भगरतोला तनुज जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी केएस रावत, वनक्षेत्राधिकारी जागेश्वर अंजनी, वन बीट अधिकारी जशौद सिंह, त्रिलोक मेहता, राजेन्द्र सिंह के अलावा जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख धौलादेवी योगेश भट्ट, प्रधान प्रतिनिधि जागेश्वर राम प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट, कैलाश भट्ट सोनू, काना गांव के प्रधान दान सिंह मेहता आदि मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना कर लिया है। मृतक का गर्दन और चेहरा खून से लतपथ मिला था। स्थानीय लोगों ने बताया क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। गुलदार के हमले में मौत पर तीन लाख रुपये मुआवजा दिया जाता है।
केएस रावत, डीएफओ अल्मोड़ा