उत्तराखंड में अब शिक्षा विभाग सामुदायिक रेडियो से करेगा पढ़ाई
देहरादून। बेसिक कक्षाओं के छात्र अब रेडियो के जरिए पढ़ाई जारी रख सकते हैं। सरकार ने पहली से पांचवी कक्षा के छात्रों की सुविधा के लिए सामुदायिक रेडियो के साथ हाथ मिलाया है। पहले चरण में रुद्रप्रयाग के सामुदायिक रेडियो मंदाकिनी की आवाज और देहरादून में सहसपुर के सामुदायिक रेडियो हिमगिरी की आवाज पर कार्यक्रम प्रसारित हो रहे हैं। जल्द ही आठ और सामुदायिक रेडियो के साथ भी शिक्षा विभाग जुड़ेगा। शनिवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम ने सभी सीईओ, डायट प्राचार्य और डीईओ बेसिक को सामुदायिक रेडियो के बाबत दिशानिर्देश जारी किए। सचिव ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर छात्रों के लिए दूरदर्शन पर ज्ञानदीप कार्यक्रम शुरू हो चुका है। पहली से पांचवी कक्षा के नन्हें छात्रों के लिए फिलहाल रेडियो के जरिए भाषा, गणित और विज्ञान से जुड़े ऑडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में इंटरनेट, टेलीविजन नहीं है, वहां रेडियो के जरिए छात्र महत्वपूर्ण विषयों की बुनियादी जानकारी हासिल कर सकते हैं। समग्र शिक्षा अभियान के एपीडी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि इस कार्यक्रम में शैक्षिक सरोकारों से जुड़़ी संस्था रूम टू रीड सहयोग कर रही है। रूम टू रीड ने छोटे छात्रों के मनोविज्ञान के अनुसार कुछ विशेष कार्यक्रम तैयार किए हैं। इन दो सामुदायिक रेडियो से छह सौ से यादा गांव जुड़े हैं।
दूरदर्शन का प्रयोग रहा है सफल
उत्तराखंड का माध्यमिक कक्षा के छात्रों के लिए दूरदर्शन के जरिए पढ़ाई शुरू करने का प्रयोग काफी हद तक सफल रहा है। अकेले गढ़़वाल मंडल में ही 60 हजार से यादा छात्र दोपहर एक से ढाई बजे तक प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का लाभ उठा रहे हैं। कुमाऊं में भी यह संया अछी खासी है। राय के प्रयोग को देखते हुए कुछ दिन पहले यूपी भी दूरदर्शन से पढ़़ाई शुरू करा चुका है।