एडीएम के स्थान पर डीडीओ होंगे कोविड-19 के नोडल अधिकारी: डीएम रंजना
बागेश्वर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि जिले में बाहरी रायों से लोगों को वापस लाने के लिए योजना तैयार की गई है। इसके लिए नामित अधिकारियों के पूर्व पारित आदेश में आंशिक संसोधन करते हुए एडीएम राहुल गोयल के स्थान पर डीडीओ केएन तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले नागरिकों की निगरानी के लिए हर ब्लॉक में एक-एक अतिरिक्त टीम का भी गठन कर दिया गया है। ब्लॉक वार गठित अतिरिक्त टीम में बागेश्वर के लिए प्रधानाचार्य वीके जोशी, सहायक अभियंता दीप चंद्र पंत और गिरीश न्यूली सहायक विकास अधिकारी को रिस्पांस टीम का सदस्य नामित किया गया है। कपकोट में सहायक अभियंता सुरेश चंद्र जोशी, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी कैलाश गिरी व ग्राम विकास अधिकारी विपिन उपाध्याय तथा गरुड़ के लिए पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज पाठक, ग्राम विकास अधिकारी बसंत बल्लभ जोशी और चंद्र शेखर लोहनी को जिमेदारी दी गई है। डीएम ने सभी नामित अधिकारियों से अपने क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन में रखे लोगों के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अनुश्रवण करने को कहा। उन्हें हरएक दिन होम क्वारंटाइन, कंट्रोल रूम, पुलिस व एलआईयू से प्राप्त सूचना के अनुसार कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करते हुए शाम पांच बजे तक सेटेलाइट से कंट्रोल रूम नंबर व ईमेल आईडी पर भेजने को कहा। उन्होंने बताया कि ट्रेसिंग कार्यों की निगरानी के लिए सेवायोजन अधिकारी शंकर सिंह बोरा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उनके सहयोग के लिए जेई संतोष गोस्वामी को सहायक नोडल की जिमेदारी दी गई है।