चार बसों में सवार होकर बागेश्वर पहुंचे 103 लोग
बागेश्वर। बाहरी क्षेत्र से आने वालों का सिलसिला जारी है। मंगलवार रात रोडवेज की चार बसों में बैठकर चंडीगढ़ समेत विभिन स्थानों से 103 लोग पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर बिलौना में उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के बाद सभी होम क्वारंटाइन किया गया।
तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात रोडवेज की चार बसें पहुंची। इन बसों में चंडीगढ़, रुद्रपुर, जयपुर आदि स्थानों से आए हैं। बसों में आए लोग प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं। कंपनियां बंद होने से उन्हें घर भेजा गया है। अधिकतर लोग बचों के साथ लौटे हैं। मोहन सिंह, प्रवीण सिंह और दीप लाल ने बताया कि उन्हें जून में कंपनी खुलने की उमीद है। कपंनी खुलने के बाद दोबारा नौकरी करने जाएंगे। फिलहाल गांव में रहकर घरों का काम संपन्न करेंगे। उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उसके बाद चिकित्सकों ने सभी लोगों की स्वास्थ्य की जांच की और उसके बाद अलग-अलग वाहनों से उन्हें घर भेजा और होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधानों को भी इसकी जानकारी दे दी है। प्रधान बाहर से आए लोगों की दिनचर्या पर नजर बनाए रखेंगे।