November 22, 2024

दन्या पुलिस ने 25 पेटी देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

 

अल्मोड़ा । लाॅक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तस्करों पर श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सर्तक दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश पर एक और तस्कर को 106800 रूपये की 25 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।*

दिनाॅक- 11.05.2020 को थानाध्यक्ष दन्या श्री संतोष तिवारी, का0 राजेश भट्ट द्वारा गरूड़ाबाज तिराहा पर दौराने चैकिंग *बोलेरो संख्या- यूके-01ए-6168 को चैक किये जाने पर चालक कैलाश राम* पुत्र दलीप राम निवासी- चगेठी पटवारी क्षेत्र पालीगुणादित्य भनोली के कब्जे से देशी अवैध शराब बरामद की गयी है। थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि चैकिंग के दौरान बोलेरो से 120 बोतल, 240 अद्दे, 240 पव्वे *कुल- 25 पेटी अवैध देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का (कीमत-106800 रूपये)* बरामद कर *कैलाश राम को गिरफ्तार कर थाना दन्या में मु0अ0सं0-08/2020 धारा- 60/72 आबकारी अधि0/188 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए *शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज* किया गया है।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में लाॅक डाउन में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर अल्मोड़ा पुलिस की पैनी नजर है*, ऐसे तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, एवं लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है लाॅक डाउन अवधि में *अब तक मादक पदार्थो की तस्करी में 21 अभियोग पंजीकृत करते हुए 4943205 रूपये लगभग की 790 पेटी अंग्रेजीध्देशी शराब तथा 150 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 25 तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 06 वाहनों को सीज किया गया है।* अवैध शराब के तस्करों के विरूद्व कार्यवाही जारी है।

You may have missed