November 22, 2024

कालापानी के पास छांगरु में बीओपी स्थापित करने की तैयारी में नेपाली सेना

पिथौरागढ़। नेपाल सरकार की तरफ से भारतीय भू भाग में निर्मित लिपूलेख सड़क को लेकर अपनी आपत्ति जताने के बाद अब उसने कालापानी से 12 किमी दूर सीतापुल के समीप सशस्त्र प्रहरी पोस्ट स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। चार माह पूर्व नेपाल के रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल ने भी इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था। नेपाली प्रशासन के अनुसार भारत सरकार के कालापानी लिपुलेख होते हुए चीन के साथ सड़क संपर्क मार्ग जोडऩे के बाद तत्काल नेपाल सरकार ने व्यास गाउपालिका-1 छांगरु में सीमा सुरक्षा पोस्ट स्थापित करने का फैसला लिया है। दार्चुला के सशस्त्र प्रहरी बल 50 नंबर प्रमुख प्रहरी नायक उपरीक्षक डंबर बहादुर बिष्ट से मिली जानकारी अनुसार इसी बुधवार तक वहां सीमा सुरक्षा पोस्ट स्थापित करने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। बिष्ट ने कहा की भारत की ओर से प्राथमिकता के आधार पर वर्ष 1999 से चीन तक सड़क संपर्क मार्ग के लिए कार्य किया जा रहा था। इसके मद्देनजर नेपाली सीमा में सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाने के उद्देश्य से सशस्त्र प्रहरी निरीक्षण चौकी स्थापित की जा रही है। यह क्षेत्र अभी आबादी विहीन है।

You may have missed