December 23, 2024

बिग ब्रेकिंग : सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर थाना बैजनाथ में हुआ बनतोली के 2 लोगो पर मुकदमा दर्ज

 

बागेश्वर गरुड़।  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों को लाॅकडाउन के आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए नियमों का उल्लंघन करने व सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक, गलत संदेश पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशों के क्रम में सोशल मीडिया माॅनिटेरिंग के दौरान *सुनील सिंह नेगी पुत्र श्री चन्दन सिंह निवासी- ग्राम- बन्तोली, तह0- गरूड़, बागेश्वर व विनोद कुमार सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी- बन्तोली, तह0- गरूड़, बागेश्वर* द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से अफवाह फैलाने पर दिनांकः 13-05-2020 को *उ0नि0 श्री पंकज जोशी थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा* उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 24/20, धारा- 188/153(क) भा0द0वि0 व 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने जनपद वासियों से अपील की  है कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक व गलत सूचनाएं पोस्ट कर अफवाहें ना फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।