फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में चाक चौबंद हो व्यवस्था: डीएम रंजना राजगुरु
बागेश्वर। ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत भवन और विद्यालयों में बने फैसिलिटी सेंटरों में सुविधाओं की कमी जल्द ही दूर होगी। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने इन सेंटरों में ठहरने वालों के लिए भोजन, पानी, बिजली और शौचालय का प्रबंध करने को कहा। साथ ही गांव स्तर पर व्यवस्था नहीं होने पर प्रवासियों के क्वारंटाइन के लिए नगर के होटलों का अधिग्रहण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वालों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने और डाटा तैयार करने को भी कहा। बाहरी रायों से लौट रहे लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुवार को डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। कहा प्रवासियों का आना तेजी से बढ़ रहा है। उन्हें यहां आने पर हर हाल में 14 दिन का क्वारंटाइन करना है। ऐसे में उनके रहने की व्यवस्था चाक चौबंद होना चाहिए। उन्होंने गांव में बने सेंटरों में भोजन के अलावा शुद्ध पानी, बिजली और शौचालय का अनिवार्य रूप से प्रबंध करने को कहा। सभी एसडीएम से गांव में ऐसी व्यवस्था नहीं होने पर होटलों का अधिग्रहण कर प्रवासियों को वहां क्वारंटाइन कराने, उनका गहनता से परीक्षण कर डाटा बेस तैयार करने और उन्हें गंतव्य तक छोडऩे के निर्देश दिये। उन्होंने गांव तक पहुंचने वालों की सूची ग्राम प्रधान को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से होम क्वारंटाइन कराने वालों को गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने और उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने के भी निर्देश दिये। यहां सीडीओ डीडी पंत, एडीएम राहुल कुमार गोयल, डीडीओ केएन तिवारी, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, योगेंद्र सिंह, जयवर्द्धन शर्मा, प्रमोद कुमार, ईई भाष्कर पांडेय आदि रहे।