चिंताजनक :दून लौटे तीन प्रवासियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, प्रदेश में 75 हुई संक्रमितों की संया
देहरादून। दिल्ली और महाराष्ट्र से दून लौटे तीन प्रवासियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। तीनों को इलाज के लिए दून अस्पताल भर्ती किया गया है। इसके साथ ही राय में कोरोना मरीजों की कुल संया 75 हो गई है। जबकि देहरादून जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 39 हो गया है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि गुरुवार को राय में कुल 363 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि 360 मरीजों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं।
गुरुवार को पॉजीटिव पाए गए तीन मरीजों में से दो पुरुष और एक महिला हैं। एक पुरुष व महिला दिल्ली से जबकि एक महाराष्ट्र से तीन दिन पहले राय में लौटे हैं। इन सभी के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशारोड़ी चैक पोस्ट पर जांच के लिए थे और अब तीनों में वायरस की पुष्टि हुई है।
अपर सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि तीनों मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। जबकि उनके कांट्रेक्ट ट्रेस किया जा रहा है। अपर सचिव ने बताया कि गुरुवार को राय के अस्पतालों से तीन मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।
अभी तक राय में कोरोना के पचास मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 24 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना पॉजीटिव एक मरीज की मौत हो गई थी। गुरुवार को राय के अलग अलग अस्पतालों से कुल 333 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 386 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
पर्यटन नगरी मसूरी में महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद दहशत
मसूरी। मसूरी बूचडख़ाना में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया द्य प्रशासन मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने में जुटा है। इस बारे में जानकारी देते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष ने बताया कि महिला ब्रह्मपुरी दिल्ली से मसूरी बूचडख़ाना अपने घर में आई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनकी जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला को एंबुलेंस द्वारा देहरादून ले जाया जा रहा है। फिलहाल एहतियातन मोहल्ले को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। महिला एक ड्राइवर के साथ दो बचों सहित मसूरी अपने घर बूचडख़ाना आई थी। बताया कि महिला यादा लोगों के संपर्क में नहीं आई । बताया कि इस दौरान महिला का संपर्क जिन लोगों से हुआ उनसे संपर्क किया जा रहा है।