गरुड़ के मारे गए प्रवासियों के परिजनों को जल्द मिले आर्थिक मदद
बागेश्वर गरुड़ । मध्यप्रदेश के गुना और चंपावत के सूखीढांग में हुए हादसों में मारे गए प्रवासियों को आर्थिक मदद देने की मांग तेज हो गई है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुयमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। उन्होंने आपदा मद से जल्द मृतकों के परिजनों को धनराशि स्वीकृत कराने की मांग की। हादसों में मारे गए दोनों प्रवासी गरुड़ के वणा स्टेट व उडख़ुली गांव के थे। कांग्रेस पार्टी ने दोनों की मौत पर गहरा दुख जताया। कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उनकी आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए 11 से 12 बजे तक एक घंटे का उपवास भी रखा। दोपहर बाद पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि वणा के नंदन सिंह और उडख़ुली के गिरीश राम बाहरी रायों में रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जबकि गुना हादसे में घायल संतोष राम के इलाज के लिए भी धन की जरूरत है। उन्होंने सरकार से आपदा मद में आर्थिक सहायता स्वीकृत कराने व जल्द प्रभावित परिवार को उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर रंजीत रावत, जीएस कोरंगा, प्रकाश कोहली आदि मौजूद रहे।