December 23, 2024

कौसानी में फंसे बंगाली पर्यटकों को घर भेजा, 6 बसों में 133 प्रवासी पहुचे बागेश्वर

बागेश्वर। कौसानी में फंसे पर्यटकों के घर जाने की मुराद आखिरकार पूरी हो गई है। जिला प्रशासन ने शनिवार को उन्हें रवाना किया। वहीं बाहरी प्रदेशों से लोगों का आने का सिलसिला भी जारी रहा। बिलौना बस अड्डे पर रोडवेज की छह बसों के माध्यम से कुल 133 प्रवासी पहुंचे। जिन्हें जांच के बाद होम क्वारंटाइन कराया गया। बंगाल से प्रकृति का लुत्फ उठाने आए 25 बंगाली परिवार लॉकडाउन के चलते कौसानी में ही फंस गए थे। लंबे समय से सैलानी प्रशासन से घर भेजने की मांग कर रहे थे। आखिरकार लॉकडाउन तीन में मिली छूट के बाद प्रवासियों को भेजने और लाने का सिलसिला शुरू होने के बाद उनकी परेशानी का अंत हुआ। इधर बिलौना में शनिवार को पहुंचे प्रवासियों की स्टेजिंग एरिया में थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिसके बाद उन्हें लंच पैकेट, बचों के लिए दूध व पानी दिया गया। विस्तृत डाटा तैयार करने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन का नोटिस देकर घरों की ओर रवाना किया गया है।