December 23, 2024

एक और प्रवासी युवा में कोरोना वायरस की पुष्टि, राज्य में कोरोना मरीजों की संया हुई 92

देहरादून। देहरादून में रविवार को एक और प्रवासी युवा में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। एस ऋषिकेश में की गई सैंपल जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही राय में कोरोना मरीजों की संया 92 हो गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि हाल में मुबई से लौटे एक 27 साल के युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही देहरादून जिले में कोरोना मरीजों की कुल संया 45 हो गई है। जबकि राय में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 92 पहुंच गया है। शनिवार को राय में एक साथ नौ कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। लेकिन रविवार को एक ही मरीज मिलने से विभाग ने कुछ राहत की सांस ली है। अपर सचिव ने बताया कि राय में रविवार को कोरोना का एक मरीज ठीक हो गया। जिसके साथ अब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है। जबकि 39 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रविवार को राय के अस्पतालों से कुल 575 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जो अभी तक का रिकार्ड है। अपर सचिव ने बताया कि राय में अभी तक कुल 13212 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इसमें से 11316 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 92 लोगों में कोरोना वायरस मिला है। इसके साथ ही 951 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। रविवार को लैब से कुल 327 सैंपल की रिपोर्ट आई। जिसमें से एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। राय में कोरोना मरीजों के दो गुना होने की दर घटकर 16 दिन रह गई है।