January 29, 2026

जिला मुख्यालय न छोड़े अधिकारी: डी एम रंजना राजगुरु

बागेश्वर  ( आखरी आँख समाचार )  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड देहरादून के द्वारा नागर स्थानीय निकाय के सामान्य निर्वाचन 2018 हेतु अधिसूचना जारी होने के उपरान्त निर्धारित कार्यक्रम 20 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2018 तक निर्वाचन का कार्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित होना अतिआश्यक है। उन्होंने जनपद के समक्ष समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये है कि निर्वाचन अवधि में जिलाधिकारी के अनुमति लिए बिना मुख्यालय नहीं छोड़गे साथ ही कार्यलयों में कार्मिकों को भी आदेशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि अत्यन्त अपरिहार्य परीस्थितियों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे। यदि अपरिहार्य प्रस्थितियों में आपके द्वारा किसी कार्मिक को अवकाश स्वीकृत किया जाता है तो जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक स्थानीय निकाय बागेश्वर को सूचित करेंगे।

 

You may have missed