बदलता भारत : पति को रास्ते में छोड़ नवविवाहिता प्रेमी की बाइक पर बैठकर रफुचक्कर
रुडकी। मायके से पति संग ससुराल जा रही नव विवाहिता लक्सर नगर में पति की बाइक से उतरी और पहले से मौजूद प्रेमी की बाइक पर बैठकर रफुचक्कर हो गई। सूचना पर पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने महिला को बालिग मानते हुए उसे उसकी मर्जी के मुताबिक भेजने के आदेश पुलिस को दिए हैं।लक्सर के बालावाली की युवती की शादी इसी साल मार्च में लॉकडाउन से हते भर पहले ही सरसावा (सहारनपुर) के पास एक गांव में हुई थी। शादी के तीन, चार दिन बाद विवाहिता मायके आई और फिर लॉकडाउन के कारण ससुराल नहीं जा सकी। लॉकडाउन में ढील मिलने पर बुधवार को पति उसे लेने आया था। गुरुवार सुबह वह पत्नी संग बाइक से लौट रहा था। लक्सर में विवाहिता पति की बाइक रुकवाकर पहले से वहां खड़े रायसी के युवक की बाइक पर बैठकर चली गई। हक्के बक्के पति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत पीछा करके विवाहिता को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक फरार हो गया। पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि युवक से उसके प्रेम संबंध हैं। उसने परिजनों को बताया था, पर उन्होंने जबरन उसकी शादी दूसरी जगह कर दी। पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश करके विवाहिता के बयान दर्ज कराए। बयान में पति के साथ ससुराल जाने के बजाय अपने प्रेमी युवक के साथ रहने की बात कही। कोर्ट ने भी विवाहिता को बालिग करार देते हुए पुलिस को उसे उसकी इछा के मुताबिक भेजने के आदेश दिए हैं। इस पर पुलिस ने विवाहिता को अपनी मर्जी से कहीं भी जाने को कह दिया। बाद में उसने फोन करके प्रेमी युवक को बुलाया और उसके साथ रवाना हो गई। कोतवाली के एसआई टीकम सिंह चौहान ने बताया कि महिला को उसकी इछा के मुताबिक भेज दिया गया है।