October 24, 2024

कपकोट में पिकअप खाई में गिरी, चालक की मौत

बागेश्वर। कपकोट पुलिस क्षेत्र के तहत मुनार के बाजाड़ी बैंड के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा युवक घायल हो गया। लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उसे लेकर सीएचसी कपकोट भर्ती कर दिया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। दोनों ही युवक भराड़ी से सब्जी लेकर सूपी जा रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूपी तलाई निवासी 30 वर्षीय केदार सिंह अधिकारी पुत्र सोबन सिंह अधिकारी तथा तरसाल निवासी 24 वर्षीय त्रिभुवन सिंह टाकुली पुत्र मोहन सिंह सोमवार की सुबह पिकअप संया यूके- 02-सीए- 0380 से भराड़ी से सब्जी लेकर सूपी की ओर जा रहे थे। बजाड़ी बैंड के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालाक केदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गाड़ी में फंसे शव को बाहर निकाला और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती कराया। जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने केदार के शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुयालय भेज दिया है। सूचना के बाद विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि जिला अस्पताल पहुंचे। पीडि़त परिजनों को ढांढस बंधाया। परिजनों के अनुसार मृतक के तीन छोटे-छोटे बचे हैं।