टिड्डी दल के संभावित हमले ने बढ़ाई किसानों की चिंता
देहरादून। इन दिनों देश भर के किसान टिड्डी दल के आतंक से परेशान हैं। उत्तराखंड में भी दूसरे रायों से टिड्डी दल के आगमन की सूचना से किसान चिंतित हैं। जिसके कारण किसान फसलों को बचाने के लिए विभाग और सरकार से मदद की गुहार लगाने के साथ ही इससे निपटने के तरीकों के बारे में जागरूक करने की बात कह रहे हैं। डोईवाला के किसानों को टिड्डी दल के आने का खतरा सताने लगा है। वहीं दूसरे रायों में टिड्डी दल की तबाही की खबर से उत्तराखंड के किसान भी भयभीत हैं। वे लगातार अपनी फसलों को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि टिड्डी दल ने दूसरे राय के किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है, जिसके कारण उनके माथे पर चिंता की लकीरें पडऩे लगी हैं। किसानों का कहना ही कि इस मामले में सरकार और विभाग को जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। किसानों का कहना है कि किसान साल भर मेहनत करके अपनी फसल तैयार करता है, जिसे कभी मौसम तो कभी जंगली जानवर बर्बाद कर देते हैंै अबकी बार टिड्डी दल के आगमन की सूचना ने उनकी नींदे उड़ा दी हैं। वहीं, इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ओर से इस बारे में अलर्ट जारी किया गया हैै टिड्डी दलों के आने की संभावना को लेकर किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। बचाव के उपाय भी लगातार बताए जा रहे हैं। जिससे किसानों को सचेत रहने की आवश्यकता है। खेतों को टिड्डी दल से बचाने के लिए शोरगुल, बर्तनों को बजाने और दवाई के छिड़काव की जानकारी दी जा रही है।