November 22, 2024

मुख्य सचिव ने ली स्टियरिंग कमेटी की बैठक

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  उत्तराखण्ड ई गवर्नेंस से जी गवर्नेन्स की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए उत्तराखण्ड जिओ पोर्टल बनाया गया। यह सभी विभागों का एकीकृत डेटा पोर्टल है। स्टेट स्पेसियल (अंतरिक्ष संबंधी) डेटा इंटरफेस (एसडीआई) के तहत पोर्टल विकसित किया जा रहा है। सभी विभागों का डेटा जिओ पोर्टल पर एकत्र किया जा रहा है।
इस सिलसिले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में राज्य एसडीआई स्टीयरिंग कमेटी बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पोर्टल इस तरह बनाया जाय कि विकास कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सके। कोई भी डीपीआर बनाते समय बना बनाया जीपीएस मैप उपलब्ध हो सके। पूरे प्रदेश के विकास कार्यों को पोर्टल पर देखा जा सके। बैठक में सचिव नियोजन रंजीत सिन्हा, डीजी यूकॉस्ट डॉ.राजेन्द्र डोभाल, निदेशक एनआरडीएम कुमाऊं विश्वविद्यालय, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ डीपी उनियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed