जिलाधिकारी के प्रयासों से बागेश्वर को मिलेंगे 3 नए एम्बुलेंस, 5547870 की राशि जारी
बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत करने के दृष्टिगत व आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमतापूर्वक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 03 अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था किये जाने हेतु 5547870 की धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी की मॉग के अनुरूप आवंटित की। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ हेतु 01-01 बीएलएस (बेसिक लाइफ स्पोर्ट) एम्बुलेंस के लिए जिलाधिकारी द्वारा 30 लाख की धनराशि आपदा मोचन निधि के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है वहीं दूसरी ओर जनपद में एएलएस (एडवांस लाइफ स्पोर्ट) एम्बुलेंस हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज न्यास बागेश्वर के माध्यम 2547870 रूपये की धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराते हुए तत्काल नियमानुसार एएलएस एम्बुलेंस क्रय करने के निर्देश दिये गये है जिसके अनुपालन में एएलएस एम्बुलेंस के क्रय हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा जैमपोर्टल के माध्यम से आर्डर दे दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि स्वास्थ की बेहतर से बेहतर सुविधायें प्रत्येक जनपदवासियों को उपलब्ध हो। साथ ही वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में आकस्मिक सेवाओं का बेहतर ढ़ग से संचालन सुनिश्चित किया जा सके। इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर यह धनराशि अवमुक्त की गयी है, ताकि समस्त जनपदवासियों को उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधायें सुगमता पूर्वक रूप में उपलब्ध हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये है कि एम्बुलेंस की क्रय किये जाने के संबंध में यह भी निर्देश दिये है कि उक्त स्वीकृत धनराशि से वाहन क्रय किये जाते समय वित्तीय नियमों, उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली 2017 आदि का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाय साथ ही स्वीकृत धनराशि में से 25 प्रतिशत धनराशि का व्यय/भुगतान वाहन क्रय किये जाने उपरांत थर्डपार्टी से सत्यापन कराते हुए निर्धारित प्रारूप में उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0रावत ने जिलाधिकारी द्वारा 03 अतिरिक्त एम्बुलेंस हेतु धनराशि का आवंटन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन अतिरिक्त एम्बुलेंस से जहॉ एक ओर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोत्तरी होगी वहीं दूसरी ओर वर्तमान कोरोना महामारी के इस दौर में जनपदवासियों को और अधिक सुगम रूप में चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध करायी जा सके।