चीन के साथ आयात निर्यात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो: सुनील सेठी
हरिद्वार। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेत्रत्व में व्यापारियो ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ खडख़ड़ी भगवान भवन मंदिर प्रांगण में अमर शहीदों की आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन रखकर चीन के सामान का बहिष्कार करने की बात करते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से चीन के साथ सभी संधियों आयात निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि चीन कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी के समय में भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा ।जब पूरा विश्व संकट से गुजर रहा है ऐसे समय में चीन सीमा पर विवाद चाहता है अब चीन को सबक सिखाना जरूरी है जिसके लिए सबसे पहले चीन के साथ व्यापारिक सभी रिश्ते खत्म करने होंगे।। जिला उपाध्यक्ष पंकज ममगाई , धर्मपाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरा विश्व चीन की नापाक हरकते जान चुका है वैश्विक महामारी कोरोना का जन्मदाता पूरा विश्व चीन को ही मान रहा है जिससे आज पूरा देश लड़ रहा है अब उसके बाद चीन सभी देशों को उकसा रहा है जिसके लिए अब समय जवाब देने का है अन्यथा स्तिथी ओर खराब हो सकती है। हमारे देश के जवानों के जीवन से बड़ा कुछ नही है। हम चीनी सामान का बहिस्कार करने की शपथ लेते हुए देश के प्रधानमंत्री से चीन के आयात निर्यात को बन्द करने की मांग करते है। मुय रूप से खडख़डेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा,विनोद गिरी, भूदेव शर्मा, प्रीतम सिंह, विशाल मलिक, सोनू सुखीजा, रविन्द्र चैहान, धर्मपाल योगेश अरोड़ा,मनीष धीमान,इंद्रजीत कुमार, राजेश शर्मा,गणेश शर्मा,विकास कुमार, रोहित भसीन, शुभम सुखीजा, अजय वाधवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्तिथ रहे।