September 29, 2024

बागेश्वर में राशनकार्ड हो रहे ऑनलाइन, जल्द करे ये कार्य, नही तो राशन से हो सकते हैं बंचित

 

 

बागेश्वर । जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप केवल आनलार्इन रूप में वैरिफार्इड राशन कार्ड धारकों को ही राशन वितरित किया जाना है। इसके क्रम में जनपद में प्रचलित राशन कार्ड धारकों की ऐसी यूनिट जो आनलार्इन नहीं है उन्हें आनलार्इन किये जाने की प्रक्रिया जिला पूर्ति कार्यालय में संपादित की जा रही है, जिस हेतु यूनिट के ऑनलार्इन किये जाने संबंधित प्रार्थना पत्र, परिवार रजिस्ट्रर एवं सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, प्रचलित राशन कार्ड की छायाप्रति, परिवार के मुखिया की फोटो, वोटर आर्इडी एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति जैसे दस्तावेजों को संबंधित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय या गोदाम या जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे राशन कार्ड जो वर्तमान तक आनलार्इन नहीं हुए है उनके संबंध में उपरोक्त दस्तावेजों समेत ग्रामीण क्षेत्र हेतु ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा भरे गये जॉच पत्र के साथ-साथ ग्राम प्रधान की जॉच आख्या आवश्यक है। वहीं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र हेतु उपरोक्त दस्तावेजों समेत आय प्रमाण पत्र के साथ-साथ संबंधित पूर्ति निरीक्षक की आख्या आवश्यक है। राशन कार्ड धारक अपने कार्ड के स्टेट्स के संबंध में fcs.uk.gov.in पर लाग र्इन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो0नं0 9412130414 या 7500157467 पर संपर्क किया जा सकता है।