पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ धरने पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत आज मंगलवार को धरने पर बैठ गए। रावत के साथ बढ़ी संया में कार्यकर्ता भी मौजूद थे,जो पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध कर रहे थे। पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार को देहरादून में राजभवन की ओर धरना देने जा रहे थे। रावत के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। लेकिन, पुलिस ने रावत समेत सभी कांग्रेसियों को रास्ते में ही रोक दिया। इससे नाराज रावत सड़क पर ही बैठ गए। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी गिरतारी हो जाए लेकिन वह वापस घर नहीं लौटेंगे। गौरतलब है कि हरीश रावत ने सोमवार को प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ बैलगाड़ी निकालकर पेट्रोल व डीजल के बढ़ते मूल्यों पर प्रदर्शन किया था। उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली से लौटने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।