अजय रौतेला कुमाऊं व अभिनव कुमार गढ़वाल के आईजी बने
तीन पीपीएस के आईपीएस संवर्ग मिलने पर मुहर
देहरादून। सरकार ने आखिर काल प्रतिनियुक्ति से आए आईपीएस अभिनव कुमार को अहम जिमेदारी दे दी। उन्हें आईजी गढ़वाल बनाया गया है, जबकि आईजी गढ़वाल की जिमेदारी निभा रहे अजय रौतेला को आईजी कुमाऊं बनाया गया है। मंगलवार को अपर सचिव गृह अतर सिंह ने इसके आदेश किए। वहीं, सीबीआई से प्रतिनियुक्ति से लौटकर आए वी मुरुगेशन को आईजी पुलिस आधुनिकीकरण बनाया गया। आईजी गढ़वाल बनाए गए अभिनव कुमार इससे पहले बीएसएफ में पांच साल तक प्रतिनियुक्त पर रहे। इस दौरान जमू कश्मीर में भी उनकी पोस्टिंग रही है। वे पूर्व में देहरादून, यूएसनगर और हरिद्वार के एसएसपी की अहम जिमेदारियां निभा चुके हैं। उन्होंने हरिद्वार में रहते हुए तस्कर अंग्रेज सिंह सहित कई बड़े बदमाशों को भी एनकाउंटर में मारा था। इसके बाद जल्द ही कई जिलों के कप्तान भी बदले जाने हैं। कुमाऊं रेंज के आईजी की जिमेदारी संभाल रहे डीआईजी जगत राम जोशी मंगलवार को रिटायर हुए हैं।
देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे सहित तीन पीपीएस के आईपीएस संवर्ग मिलने पर मुहर लग गई है।। मंगलवार को दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग में इन तीनों अफसरों की प्रमोशन के लिए बैठक हुई। इनमें श्वेता चौबे के अलावा अमित श्रीवास्तव (प्रथम) और अमित श्रीवास्तव (द्वितीय) शामिल हैं। राय की तरफ से इस बैठक में मुय सचिव उत्पल कुमार सिंह व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने हिस्सा लिया।