हन्योली चनबौड़ी मोटर मार्ग बारिश से क्षत्रिग्रस्त
बागेश्वर। पगना- चनबोड़ी मोटर मार्ग पहली ही बरसात में बहकर नष्ट हो गई है। हन्योली से चनबौड़ी के बीच कुछ माह पूर्व काटी गई सड़क में भूस्लन से सड़क टूट गई है। भूकटाव के बाद सड़क किनारे बनीं दीवारें भी टूट कर क्षत्रिग्रस्त होने से सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है। यातायात बंद होने से क्षेत्र के लोग पैदल कई किमी पैदल चलने को मजबूर है। ग्रामीणों ने नाली निकास की व्यवस्था ठीक नहीं होने का आरोप लगाया। लोगों ने कार्यदायी संस्था पर सड़क कटान में जलभराव से घरों में नुकसान होने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। ग्रामीणों ने जल्द पगना से हन्योली तक सड़क मार्ग को दुरूस्त करने की मांग की है। ग्राम प्रधान बोहाला पूरन सिंह अस्वाल, अमर सिंह संतोष सिंह, प्रताप सिंह ने विभाग से जगी जगह बने गड्डों को भरने की मांग की।