नगर निकायों पर अंतिम आरक्षण जारी
बागेश्वर। जिले में नगर निकाय के चुनाव को लेकर शासन ने आरक्षण पर अंतिम मुहर लगा दी है एक सप्ताह पूर्व शासन ने आरक्षण के लिए प्रस्ताव जारी किया था। अब बागेश्वर नगर पालिका सीट अनारक्षित, कपकोट सामान्य महिला और गरूड़ ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हो गई है।
आज कार्यक्रम जारी होते ही अपने 2 समीकरण बैठाते भावी उमीदवार अब उनके सपने टूटने पर प्लान बी पर तैयारी करने में जुट गए है।