July 3, 2024

उत्तराखंड में आज कोरोना के 120 नए मामले, बागेश्वर में हुई कोरोना की वापसी

 

देहरादून।  उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को कोरोना के 120 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले 40 मामले ऊधमसिंहनगर, 35 देहरादून, 18 हरिद्वार, 13 नैनीताल, छह चंपावत, चार पौड़ी गढ़वाल, दो-दो बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। वहीं, 68 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब राय में संक्रमितों की संया 3537 हो गई है, जबकि 2786 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 674 मामले एक्टिव हैं, जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 30 मरीज राय से बाहर चले गए हैं।

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

हलद्वानी में गौजाजाली क्षेत्र के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। मरीज टीबी समेत कई बीमारियों से ग्रसित था और उसका उपचार चल रहा था। सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि गौजाजाली क्षेत्र का रहने वाली एक मरीज छह जुलाई का एसटीएच पहुंचा। इससे पहले वो निजी क्लीनिक और फिर टीबी के साथ ही चेस्ट विभाग में भर्ती रहा। उपचार के दौरान जब उसकी कोरोना जांच कराई गई, तो वह पॉजिटिव निकला था। उसे टीबी के अलावा निमोनिया और श्वांस संबंधी दिक्कत थी। रविवार को उसकी मौत हो गई। वहीं, रुद्रपुर निवासी 35 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया है।