January 11, 2025

बैजनाथ पुलिस ने रात्रि में अवैध शराब का परिवहन करने पर किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर गरुड़ ।  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांकः 12-07-2020 को थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री पंकज जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में चैकिंग/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान डंगोली तिराहे के पास मोटर साइकिल में आ रहे एक व्यक्ति प्रकाश बावली पुत्र श्री महादेव बावली निवासी- रूनीखेत थाना कोतवाली बागेश्वर से पूछताछ/चैकिंग किये जाने पर पुलिस टीम ने प्रकाश बावली के कब्जे से *24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब(MC Dowell’s No-1 XXX Rum) बरामद की गयी।* उक्त द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रकाश बावली को गिरफ्तार कर थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 34/20, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अवैध शराब का परिवहन करने में प्रयुक्त मो0सा0 वाहन संख्या: UK-06-AU-9628 को सीज किया गया।

पुलिस टीम में उ0नि0 श्री पंकज जोशी थानाध्यक्ष बैजनाथ आरक्षी राजेश भट्ट आरक्षी चा0 नवीन सिंहरहे।