June 17, 2024

उत्तराखंड के इन जिलों में अगले 72 घंटों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में अगले 72 घंटे मौसम के लिहाज से भारी गुजरने वाले हैं। क्योंकि उत्तराखंड के यादातर इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से 23 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है। गत 19 जुलाई की रात पिथौरागढ़ में हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में 20 जुलाई से 24 जुलाई तक खूब बारिश होगी। लेकिन उत्तराखंड के 5 जिलों में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा जिलों के लिए अगले 72 घंटों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के रेड अलर्ट को देखते हुए शासन-प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को हाई-अलर्ट पर रखा है। अब तक मौसम विज्ञान केंद्र के रेड अलर्ट को देखते हुए पांचों जिलों में एसडीआरएफ, जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन की टीम भी अलर्ट पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने राय सरकार की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को आगाह करते हुए लिखा है कि भारी से भारी बारिश की संभावना के चलते लैंड स्लाइड, रॉक फ ॉल्स, रोड ब्लॉक और नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति आ सकती है। जिसके लिए अहतियातन जरूरी कदम उठाए जाएं।