June 17, 2024

ऑडिट प्रक्रिया बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

 

नैनीताल। ब्लॉक के प्रधानों ने कोरोना काल में शासन की ओर से ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों का सोशल ऑडिट कराने का विरोध करते हुए सहयोग नहीं करने का ऐलान किया है। साथ ही ऑडिट प्रक्रिया बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष हेमा आर्या की अगुवाई में प्रधानों ने प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट और बीडीओ दिनेश दिगारी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा पूरा विश्व कोविड-19 से पीडि़त है। सरकार ने प्रधानों को इसके लिए पूर्ण जिमेदारी सौंपी है। कहा यदि गांव में पहुंची ऑडिट टीम के क्रिया कलापों से कोरोना संक्रमण फैलता है तो प्रधानों की कोई जिमेदारी नहीं होगी। योजनाओं का दोबारा सोशल ऑडिट होने में ग्राम पंचायतें किसी भी तरह का सहयोग नहीं करेंगे। यहां ब्लॉक संगठन उपाध्यक्ष राधा कुल्याल, लक्ष्मण गंगोला, नवीन पलडिय़ा, वीरेंद्र कुमार, पूरन लाल, लीलावती पलडिय़ा, पूरन चंद्र, पवन बेलवाल आदि रहे।