June 17, 2024

गरुड़ ब्लॉक में ग्राम प्रधान पर गलत प्रमाण पत्रों के आधार पर कुर्सी कब्जाने का आरोप

बागेश्वर। गरुड़ तहसील के ग्राम वाणास्टेट की ग्राम प्रधान की कुर्सी कभी भी खतरे में पड़ सकती है। ग्रामीण की शिकायत का पंचायतीराज अनुभाग ने संज्ञान ले लिया है। प्रधान पर गलत प्रमाण पत्रों के आधार पर कुर्सी कब्जाने का आरोप है। अनुसचिव पंचायती राज ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच करने को कहा है। जांच में यदि गड़बड़ी मिली तो प्रधान की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है। वाणास्टेट के चंदन सिंह ने पंचायती राज विभाग में 16 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उनका आरोप था कि उनके गांव में जो प्रधान निर्वाचित हुई है उसने गलत प्रमाण पत्र लगाए हैं। इस मामले में प्रशासन को भी गुमराह करने का काम किया है। उनका नाम दो-दो जगह अंकित है। उनकी शिकायत पर विभाग ने संज्ञान लिया है। अनुसचिव बलवंत सिंह भाकुनी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। इधर जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच बीडीओ गरुड़ को सौंपी गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। यदि जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई तो ग्राम प्रधान की कुर्सी पर संकट आ जाएगा।