June 17, 2024

बागेश्वर में बिना प्रधानों वाले गांवों में प्रशासक नियुक्त: डीएम

बागेश्वर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि चुनाव के बाद जिन गांवों में प्रधान के पद रिक्त हैं, वहां विकास खंडवार प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। जिनके पास प्रधान पद की सारी शक्तियां पंचायत में कार्यभार ग्रहण करने के दिन से छह माह या नई ग्राम पंचायतों के गठन तक रहेगी। उन्होंने बताया कि बागेश्वर के ग्राम पंचायत खुनौली, नाघरसाहू, सुंदिल और रावतसेरा में विकास खंड बागेश्वर के भगवत सिंह रावत, गरुड़ के फल्यांटी, जिजोली, बिनखोली, परकोटी, रतमटिया, दर्शानी, कटारमल में विकास खंड गरुड़ के बीएस रौतेला को प्रशासक नियुक्त किया गया है।