November 21, 2024

निकाय चुनावों हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण आरम्भ

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन को मतदान त्रुटि रहित, निष्पक्ष, निर्विध्न, शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो, इसलिए निर्वाचन प्रशिक्षण में बतायी जा रही सभी नियमों एवं प्रक्रियाओं व आयोग के द्वारा दिये गये नियमों को बारीकी से आत्मसात करना सुनिश्चित् करें। यह बात आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु ने ब्लॉक सभागार बागेश्वर में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण में अपने सम्बोधन में कही।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एक छोटी सी गलती से पूरा निर्वाचन प्रभावित हो सकता है, इसलिए निर्वाचन में सावधानी बरतते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करना सुनिश्चित् करें। कहा कि निर्वाचन को पारर्दशी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुये, निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न कराना सुनिश्चित् करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को सभी भली-भॉति समझ लें, पूरी सुरक्षा के साथ बूथों में पहुॅचकर मतदान की निष्पक्षता, शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करायें।
आज प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को मतदान प्रारम्भ करने का समय, पोलिंग एजेन्टों की नियुक्ति, हस्ताक्षर मिलान एवं मतपेटी को खोलना, बन्द करना, सील करना, निर्वाचन में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रपत्रों को भरना, प्रत्येक दो घण्टे में हुये मतदान की सूचना, समय समाप्ति के बाद मतदाताओं की कतार में खड़े होने पर पर्ची का आवंटन करना, मतदान सम्पन्न कराने की सूचना, पोलिंग पाटियों को सुरक्षित लाना, मतपेटी प्रपत्र, सुभिन्नक, चिन्ह आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पाटियां मतदान में प्रयोग होने वाली सामग्री को भली-भॉति प्राप्त कर लें, जो भी सामग्री की आवश्यकता हो उसे प्राप्त कर लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रात: 8:00 बजे से साय: 05:00 बजे तक निर्धारित है। निर्वाचन निर्धारित समय पर प्रारम्भ करने को कहा। कहा कि कोर्इ भी पीठासीन/मतदान अधिकारी एवं मतदान प्रक्रिया से जुडे़ हुए अधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी राजनैतिक दल का आतिथ्यि स्वीकार न करें। पोलिंग पाटियां मतदान से एक दिन पूर्व अपने बूथ में उपस्थित होना सुनिश्चित् करें, तथा पार्टी पहुॅचने की सूचना से शीघ्र अवगत कराये। यह भी सुनिश्चित् कर लें कि पोलिंग पाटियां मतदान के दिन प्रात: निर्धारित समय से एक घण्टे पूर्व तैयार हो जाय, ताकि मतदान समय से प्रारम्भ हो सके। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, स्वत्रंत्र, निष्पक्ष सम्पन्न कराने में पीठासीन व मतदान अधिकारियों की कार्य कुशलता, उनकी दक्षता व सजगता महत्वपूर्ण होती है। इसलिए पीठासीन अधिकारी पोलिंग पाटी की रवानगी से पूर्व यह सुनिश्चित् कर लें कि मतदान पार्टी के समस्त कार्मिक उपस्थित हुऐ है या नहीं, इस बात का भी ध्यान रखना आवश्यक होगा।
जनपद में नगरपालिका क्षेत्र बागेश्वर के लिए 22 पोलिंग पाटियां तथा नगर पंचायत कपकोट के लिये 07 पाटियां मतदान केन्द्रों में भेजी जायेंगी तथा नगरपालिका बागेश्वर के लिए 02 पोलिंग पाटियां व कपकोट के लिए 01 पाटियां रिजर्व में रखा गया है। आज प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, पशुपालन अधिकारी डॉ0 उदय शंकर, प्रवक्ता दीप जोशी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद मतपेटिका को खोलने व बन्द करने व सील करने की जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0 पॉगती, अपरजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, संयुक्त मजिस्टे्रट कपकोट नरेन्द्र सिंह भण्डारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवाड़ी एवं पीठासीन अधिकारी बागेश्वर, कपकोट व मतदान अधिकारी बागेश्वर, कपकोट एवं निर्वाचन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।