July 3, 2024

प्रधानमंत्री सड़क योजनाओं में जल्दी हो मुआवजे का भुगतान: सी डी ओ

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0 पॉगती ने विगत दिवस विकास भवन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बागेश्वर एवं कपकोट डिवीजन के निर्माणाधीन मोटर मार्गो एवं लम्बित प्रकरणो व वन भूमि हस्तान्तरण के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा की। उन्होंने बागेश्वर डिवीजन की समीक्षा करते हुये कहा कि निमार्णाधीन मोटर मार्गों को समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जिन किसानों की सड़क निर्माण में भूमि कटी है, उनकी सूची तैयार कर सड़कवार मुआवाजा वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने नये मोटर मार्गो के सम्बन्ध में कहा कि जिन मोटर मार्गों के वन भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही करनी है उसे भी समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा ऑनलार्इन किये जाने वाले प्रकरणों को भी समयानुसार ऑनलार्इन करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अभियन्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पत्राचार शासनस्तर से होना है उसे समयानुरूप शासन को हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराने हेतु विशेष पत्रवाहक के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने डिवीजनों में जो भी निर्माण कार्य होना है उसे समयानुसार प्रारम्भ कर समय से ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में 143 के प्रकरणों को ऑनलार्इन करने को कहा तथा अपने-अपने डिवीजनों के अमीनों से सड़कवार मुआवाजा भी तैयार करने के निर्देश दिये। कहा कि बागेश्वर एवं कपकोट डिवीजन के मुआवाजा दिलाये जाने हेतु जनसुनवार्इ में कर्इ शिकायतें प्राप्त हो रही है, इसलिए दोनों अभियन्ता मुआवाजा के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए मुआवाजा तैयार कर समय से किसानों को वितरण करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में उन्होंने बागेश्वर डिवीजन की समीक्षा में कौसानी, भतड़िया, पणढूगॉ, कटपुड़ियाछिना, शेराघाट, से नायलमाफी की भी समीक्षा की व निर्माणाधीन मोटर मार्गों में खातीगॉव, देवतोली, कमेड़ीदेवी, भैसोड़ी, बालीघाट-दोफाड़- धरमघर, कटुपुड़ियाछिना-रखोली बौड़ी, कटुपुड़ियाछिना सिया, बैजनाथ-तिलस्यारी, नौघरस्टेट कौसानी-मल्ला डोबा, गरूड़- बिनखोली मोटर मार्गो की बिन्दुवार समीक्षा की। बिलौना-पगना मोटर मार्ग में डामरीकरण किये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। कपकोट डिवीजन में बनलेख-धामीगॉव, किड़र्इ-होराली, सनेती-दियाली कुरूली, कपकोट-तेजम मोटर मार्ग, कॉफली-कमेड़ा, सीरी-बदियाकोट, बोरबलड़ा, बदियाकोट-कुवारी, कपकोट-तेजम बड़ीपन्याली, सूपी-हरकोट, रिखाड़ी- बाछम, मुनार-सूपी, बघरतोली, शामा-लीती-गोगिना मोटर मार्गो की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने दोनों अभियन्ताओं को कड़े निर्देश जारी करते हुय कहा कि निमार्णाधीन मोटर मार्गों के कार्यों में तेजी लाने तथा नये मोटर मार्गों के निर्माण के लिए समस्त औपचारिकताऐं पूर्ण करने तथा किसानों की कटि हुर्इ भूमि का मुआवाजा समय से देने व प्राप्त होने वाली आपत्तियों का निस्तारण 15 नवम्बर, 2018 तक करने के निर्देश दिये। कहा कि कार्यों में लापरवाही न बरती जाय, शिकायतें प्राप्त होने पर गम्भीरता से लिया जायेगा। इसलिए दोनों अभियन्ता एवं वन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपप्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही, अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वार्इ0 बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, कपकोट पंकज कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।