July 3, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मेयर प्रत्याशी के लिए किया प्रचार

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल के पक्ष में वार्ड 20 रेसर्कास उत्तर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनेश अग्रवाल को हमेशा से विकास पुरूष के नाम से जाने जाते हंै, जिनके विकास कार्याें से आप सभी भली भांति परिचित होंगे। चाहे बात सड़क, पानी, बिजली या आपको मालीकाना हक दिलाने की हो वे हमेशा आपक लोगों को हक दिलाने के लिये निरन्तर लडते आये हैं। प्रीतम सिंह ने श्री अग्रवाल को आगामी 18 नवम्बर को होने वाले मेयर चुनाव में अपना मत बड़ चड़ के उनके पक्ष एवं कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में डालने की अपील की।
मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने वार्ड नं0-13 डी0एल0 रोड़ एवं वार्ड नं0-14 रिस्पना में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी क्रमशः देवकी रानी, माल्ती देवी तथा अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्र/जनसभा की। पद यात्रा के दौरान श्री दिनेश अग्रवाल जी ने वार्ड नं0-30 डालनवाला दक्षिण में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी उदयवीर मल्ल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया एवं समस्त क्षेत्रवासियों से कांगे्रस के पक्ष में बड़ चढ़ के वोट करने की अपील की। तत्पश्चात दिनेश अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से विकास करने के लिये जानी जाती है और मलिन बस्तियों की हितैशी रही है। वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा मलीन बस्तियों के मालीकाना हक के नाम पर केवल राजनीति की जा रही है। कांगे्रस पार्टी द्वारा मलीन बस्तियों को मालीकाना हक दिलाने की लड़ाई विधानसभा से सड़क तक लड़ती आ रही है, जो आप सभी से छिपा नहीं है। साथ ही मेयर प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि अगर मुझे आप सभी का आशीर्वाद मिला तो हमारी पार्टी के द्वारा जो मालीकाना हक दिलाने की लड़ाई लड़ी जा रही है, मैं उसे अन्जाम तक पहुंचा सकूंगा एवं हमेशा की तरह आप सभी के दुख-सुख में आपके साथ खड़ा रहुंगा। अंत में श्री अग्रवाल ने आगामी 18 नवम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव में अपना मत बड़ चड़ के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में डालने की अपील की। पद यात्रा/जन सम्पर्क यात्रा कार्यक्रम में लाल चन्द शर्मा, आनन्द बहुगुणा, राजेन्द्र अग्रवाल, देवकी रानी, माल्ती देवी, उदयवीर मल्ल, टी0पी0 तिवारी, मुंशी राम, गुरमीत सिंह बग्गा, पंकज भट्ट, अमित सूरी, दमन राणा, संदीप चमोली, अभय कत्यूरा, आयुष सेमवाल, हरेन्द्र गुसांई, आयुष गुप्ता, अमनदीप सिंह, किशन लाल वर्मा, जाहिद अंसारी, रमेश कुमार, अर्चना कपूर, पुष्पा पंवार, मोहन गुरूंग आदि सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।