October 6, 2024

गरुड़ में एक साथ 31 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद व्यापारियों में हड़कंप,2 दिन बाजार बंद का किया ऐलान

बागेश्वर। गरुड़ में एक साथ 31 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। व्यापार मंडल ने बैठक कर सोमवार और मंगलवार को दो दिन बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। जरूरी सामग्री की दुकानों को सुबह सात से 11 बजे तक खोलने का भी निर्णय लिया गया। रक्षाबंधन के चलते रविवार को दो बजे तक दुकानें खोली गईं। कार्यकारी अध्यक्ष अनिल पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित बैठक में व्यापारियों ने एक साथ 31 कोरोना संक्रमित पाए जाने पर चिंता जताई है। वक्ताओं ने कहा कि व्यापारी रोजाना नये-नये लोगों के संपर्क में आते हैं। उनकी जांच तक नहीं हो रही है। बैठक में तय किया गया कि कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए बाजार दो दिन पूरी तरह बंद रखी जाएगी। व्यापारियों ने एक स्वर से कहा कि स्थिति को देखते हुए इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। सब्जी, दूध आदि की दुकानें सुबह सात से 11 बजे तक खुली रहेंगी। इस आशय का एक ज्ञापन एसडीएम और थानाध्यक्ष को भी सौंपा है। बैठक में संरक्षक कैलाश चंद्र जोशी, त्रिलोक सिंह भाकुनी, भाष्कर पांडेय, लक्ष्मी दत्त पांडे, हीरा मिश्रा, दीवान सिंह नेगी आदि व्यापारी मौजूद रहे।