November 22, 2024

नैनीताल में 15 अगस्त को सड़क को लेकर धरने पर बैठे ओखलकांडा ग्रामीण

नैनीताल। जहां सारा देश शनिवार को आजादी का जश्न मना रहा था, वहीं ओखलकांडा के काफली, कुकना, धैना, बजवालगांव, पजैना के ग्रामीण पजैना-धैना-लिंगरानी मोटर मार्ग को जंगल के बीच छोडऩे के बजाए आबादी की ओर मोडऩे की मांग को लेकर धरने पर बैठे। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन – प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही एलान किया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग को जंगल के बजाय ग्राम पंचायत काफली, बजवाल गांव, कुकना होते हुये देवली में मिलान किया जाय, जबकि विभाग द्वारा चार किमी सड़क को जंगल में डाला जा रहा है। कहा इस मार्ग को गांव की ओर डालने पर ग्राम सभा की आधी आबादी का मिलान हो जाता है। मार्ग को जंगल में डालने से ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं है। किसी भी हाल में मार्ग को जंगल में नहीं छोडऩे देंगे। यहां प्रधान पति नरेश कुमार, प्रकाश सिंह नौलिया, कमल जोशी, कुंदन नेगी, गणेश नौलिया, उमेश नेगी, मदन नौलिया, भगवान सिंह, गोपाल सिंह, मनोज नौलिया, कृष्ण राम, भानु चिलवाल, पनी राम, अजय सिंह, डूंगर सिंह, सुरेश चंद्र, योगेश नौलिया, प्रकाश चिलवाल, सुंदर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

You may have missed