November 22, 2024

त्रिवेणीघाट पर अविरल बहेगी गंगा की जलधारा

ऋ षिकेश। हरकीपैड़ी की तर्ज पर ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट पर गंगा की जलधारा बहेगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेलाधिकारी कुंभ को निर्देश दिये हैं। इसके अलावा त्रिवेणी घाट पर सफाई परियोजना, चंद्रभागा एवं गंगा नदी के संगम पर घाट विकास योजना आदि पर भी कार्य होगा। मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि ऋषिकेश में लंबे समय से गंगा की जलधारा को घाट पर लाने की मांग की जा रही थी। क्योंकि बरसात के अलावा अन्य दिनों में गंगा की जलधारा त्रिवेणीघाट से दूर चली जाती है। घाट से दूर पानी की धारा बहने की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेलाधिकारी को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा की जलधारा को त्रिवेणी घाट पर लाने के लिए कार्य करने के साथ सरस्वती नाले की टैपिंग किए जाने के कारण क्षतिग्रस्त घाट एवं प्लेटफार्म के पुनर्निर्माण कार्यों सहित ऋषिकेश के आस्था पथ पर स्थित विभिन्न घाटों के पुनर्निर्माण कराने के आदेश दिए हैं। कुंभ निधि से इन कार्यों को करने के निर्देश जारी किए हैं। बताया कि इसके लिए सर्वे व डीपीआर कार्य भी किए जा रहे ह