बागेश्वर में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरतार
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरतार कर लिया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि सोमवार को पुलिस क्षेत्र के तहत एक गांव की पीडि़ता कोतवाली में पहुंची। उसने पुलिस में तहरीर दी कि सिमरू (बयाली) क्षेत्र निवासी सूरज उर्फ सुरेश पांडेय पुत्र विपिन पांडे ने दिन के समय घर में घुसकर छेड़ाखानी और अभद्रता की। इसके अलावा जान से मारने की धमकी दी। उसने किसी तरह अपनी जान बचाई है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 452/376/511/504/506 व 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आरोपी की गिरतारी के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुराना एआरटीओ कार्यालय के पास से गिरतार किया है। मंगलवार को उसे न्यायालय के सामने पेश किया गया। न्यायालय के निर्देश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पीडि़ता का मेडिकल कराकर से परिजनों को सौंप दिया है। गिरतार करने वाली टीम में एसएसआई खष्टी बिष्ट, आरक्षी अशोक पंवार, आरक्षी भुवन बोरा शामिल रहे।