January 30, 2026

आईटीबीपी के महानिदेशक बुगडिय़ार रवाना, चीन सीमा का लेंगे जायजा

पिथौरागढ़। आईटीबीपी के महानिदेशक मुनस्यारी से चीन सीमा पर स्थित चौकियों का निरीक्षण करने रवाना हुए। रविवार को वह 18किमी पैदल चलकर बुगडिय़ार चौकी पहुंचेंगे और चीन सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को परखेंगे। रविवार को आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल सुबह 8बजे चीन सीमा की तरफ रवाना हुए। जवानों से उन्हें फूलमाला पहनाकर रवाना किया।

You may have missed