November 22, 2024

बागेश्वर पुलिस ने किया 8 लाख की धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार, अमेजन यूपीआई से ठगा रिश्तेदार

बागेश्वर ।  जनपद पुलिस को आवेदक मधन सिंह टंगणिया पुत्र स्व0 उत्तम सिंह टंगणिया निवासी मजियाखेत द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी की मेरे एस0बी0आई0(बागेश्वर) के खाता संख्या (10834335015) से बिना मेरी जानकारी के अवैध तरीके के रू0 8,00000 (आठ लाख) निकाल दिये गये है, जबकि मेरे द्वार अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी किसी के साथ शेयर नही की गयी, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा प्रभारी साइबर सैल/कोतवाली बागेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये, जिसमें साइबर सैल बागेश्वर तत्काल प्रकरण उपरोक्त में आवश्यक तकनीकी जानकारी जुटानी शुरू कर दी, प्रकाश में आये बैक खातों /अन्य दस्तावेजों का गहनता से विष्लेशण किये जाने पर संदिग्ध बैंक खाता राजेन्द्र सिंह दफौटी पुत्र श्याम सिंह दफौटी निवासी ढूंगा पो0 माल्ता जनपद बागेश्वर का होना पाया गया , जिस सम्बन्ध में राजेन्द्र सिंह उपरोक्त को उसके खाते में हुवें ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया की, आवेदक मधन सिंह टंगणिया मेरे फूफा जी लगते है, में दिसम्बर ,2019 से लगभग तीन महिनें उनके घर मजियाखेत बागेश्वर में ही रहा, मेरे फूफा जी अधिकांश अपना ए0टी0एम0 कार्ड/मोबाइल घर में कहीं भी रख देते थे, तो मैने एक दिन मौके का फायदा उठाकर , ।AMAZON मे एकाउन्ट बनाया, एकाउन्ट बनाते समय जो ओ0टी0पी0 आये उन्हे मेरे द्वारा प्रयोग कर उनके मोबाइल से डिलिट कर दिये गये उसके उपरान्त मेरे द्वारा ।AMAZON से शांपिग व । Amazon pay UPI के माध्यम से अपने स्वयं का खाता (0122000000012970 नैनीताल बैंक लि0 बागेश्वर ) में व अपने जॉन पहचान वालो के बैंक खातो मे पैसे ट्रांसफर किया करता था, जो वो निकाल कर मुझे दे देते थे व मेरे द्वारा ।AMAZON से जो सामान मगाया है वह मेरे घर पर मेरे कमरे मे रखा है, बाजार से कोई सामग्री आदि लेने के उपरान्त उनके खातें में UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर देता था। उक्त प्रकरण के सफल अनावरण/तकनीकी साक्ष्य जुटाने में प्रभारी साइबर सैल उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला व कानि0 चन्दन राम कोहली साइबर सैल बागेश्वर की सराहनीय भूमिका रही ।
स्कूटी ( TVS NTORQ) 97,00 ऑटोमेटिक आटा चक्की – 18000 फ्रिज (LG) – 14000 JBL ब्लूटूथ बूफर .- 22000 कैमरा (निकोन) – 3400 Wooden cutter- 11000 सोफा कम्बैड – 5000 स्टेन्ड फैन – 2500 हीट गन – 250. मोबाईल फोन (4)- 60,00 नकद – 18000 अन्य सामग्री लगभग – 40,000
कुल कीमत – 3,24000 तीन लाख चौबीस हजार रूपया मात्र हैं ।

पुलिस ने अभियोग मु0अ0संख्या 167/2020 धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत की हैं ।

पुलिस टीम में उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतला प्रभारी साइबर सैल/एस0ओ0जी0 उ0नि0 दीपक बिष्ट एस0ओ0जी0 .व0उ0नि0 खट्टी बिष्ट कोतवाली बागेश्वर उ0नि0कृष्णा गिरी  उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद जोशी कानि0 चन्दन राम कोहली साइबर सैल/एस0ओ0जी0 कानि0 बसन्त पंत एस0ओ0जी कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी एस0ओ0जी0 कानि0 राजेश भट्ट एस0ओ0जी0 कानि0 सिंह बजेली एस0ओ0जी कानि. प्रेम राम कोतवाली व कानि0 नंदन प्रसाद शामिल रहेे।

 

You may have missed