November 22, 2024

कल परसो बागेश्वर जाने वाले जरूर पढ़ें, पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट

 

बागेश्वर ।  बागेश्वर पुलिस ने मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर कुछ यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है ।भराडी टैक्सी स्टेन्ड से चलने वाले वाहनों का रूट चार्ट 1. दिनांक 23.10.2020 व 24.10.2020 को टैक्सी स्टेन्ड भराडी से चलने वाले वाहन आरे बाईपास तक आकर वाहनो की पार्किग मंडलसेरा बाईपास रोड /आरे रोड के सड़क किनारे पार्क करेगें व सवारियों को आरे बाईपास मे ही उतारा व बैठाया जायेगा।
2. कपकोट व रीमा से हल्द्वानी व अल्मोडा जाने वाले वाहन आरे /द्यागड बाईपास /बैजनाथ होते हुए जायेंगे।
3. दिनांक 23.10.2020 को टैक्सी स्टेन्ड काण्डा रोड से चलने वाले वाहन रॉयल इनफील्ड वर्क शॉप काण्डा रोड तक आयेगे, व वही से पुराना आर0टी0ओ0 रोड तरफ सड़क किनारे पार्क कर, सवारियों को वही से उतारगें व बैठाएगे।

दिनांक 24.10.2020 का रूट चार्ट
1. ताकुला स्टैन्ड से चलने वाले वाहन तूनेरा गधेरा तक आयेगे, वहॉ से सडक किनारे बिलौना की तरफ पार्क करेगें । सवारियों को वहीं से उतारगे व बैठाएगे।
2. नदी गांव टैक्सी स्टैन्ड से चलने वाले वाहन जजी तिराहा तक आयगे, वहॉ से नदी गॉव रोड की तरफ सडक किनारे पार्क कर सवारियों को वही पर उतारगें व बैठाएगे। इस रूट से हल्द्वानी व अल्मोडा जाने वाले नीजी /टैक्सी वाहन बाया सोमेंश्वर जायेगे।
3. गरूड/बैजनाथ से आने वाले वाहन गरूड टैक्सी स्टैन्ड तक ही आयगें , मुख्य बाजार में प्रवेश नही करेगें, यदि कोई नीजी /टैक्सी वाहन अल्मोडा व हल्द्वानी के तरफ जाने वाले वाहन बैजनाथ होते हुए जायेगे।

You may have missed