बागेश्वर में दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र यू0डी0आर्इ0डी0 कार्ड बनाने को यहाँ लग रहे कैम्प
बागेश्वर । मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत ने अवगत कराया हैं कि जिलााधिकारी विनीत कुमार के निर्देशाुनसार कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आधार कार्ड की तर्ज पर दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र यू0डी0आर्इ0डी0 Unique Disability ID Card कार्ड शिविर के माध्यम से नि:शुल्क बनायें जाने हेतु विशेष जन सुविधा कल्याण शिविरों का आयोजन तीनों विकास खंडों के तहसील मुख्यालयों लगायें जायेंगे। जिसमें तहसील कार्यालय बागेश्वर में दिनांक 02 नवम्बर, 2020, तहसील कार्यालय काफलीगैर 03 नवम्बर, तहसील कार्यालय काण्डा 05 नवम्बर, तहसील कार्यालय गरूड 07 नवम्बर, तहसील कार्यालय कपकोट 09 नवम्बर, तहसील कार्यालय दुगनाकुरी 10 नवम्बर तथा तहसील कार्यालय शामा में दिनांक 11 नवम्बर, 2020 को शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही समस्त प्रकार की पेंशन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हेतु ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अथवा परिजन के माध्यम से बैंक खाते की प्र्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मोबार्इल नंबर शिविर में प्राप्त करा कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। उसके पश्चात कार्यालय स्तर पर उनका निस्तारण किया जायेगा। शिविर में प्रमुखता के साथ दिव्यांगजनों हेतु यू0डी0आर्इ0डी0 कार्ड ( जिनका मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बना हो) बनाये जाने हेतु डाटा आंनलाइन किया जायेगा। यू0डी0आर्इ0डी0 कार्ड बनाये जाने हेतु दिव्यांगजनों को स्वंय उपस्थित होना अनिवार्य नही है। यू0डी0आर्इ0डी0 कार्ड बनाने जाने हेतु आवश्यक प्रमाण पत्रों जैसे दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति एवं छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (यदि कोर्इ हो तो) तथा सादे कागज में अभ्यथ्र्ाी के हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान आदि को ग्राम के ग्राम प्रधान/ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अथवा दिव्यांगजन के परिजन के माध्यम से शिविर में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। प्रमाण पत्रों के कम्प्यूटर में आंनलाइन होने के उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण पात्र का अपने रिकार्ड से मिलान करने के बाद आंनलाइन बेरीफिकेशन किया जायेगा। तथा एक माह के भीतर यू0डी0आर्इ0डी0 कार्ड बनकर आधार कार्ड में दियें गयें पते पर स्वत: ही डाक द्वारा प्राप्त होगा। यू0डी0आर्इ0डी0कार्ड संबंधित दिव्यांगजन को उपलब्ध होने से वह सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के अतिरिक्त पेंशन योजनाओं का लाभ, कृत्रिम अंग/उपकरण का लाभ, परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा, रेलवे में कंसेशन, उच्च शिक्षा में आरक्षण तथा निर्वाचन के समय मतदान दियें जाने हेतु विशेष सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेगा।