उत्तराखंड की लोकगायिका अंजू पांडे सम्मानित
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) संस्कार भारती धोरण एवं रायपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में उत्तराखण्ड कोकिला गौरव सम्मान समारोह का आयोजन आज हिन्दी भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की लोक गायिका अंजू पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
उन्होने लगातार बारह घण्टे तक गढ़वाली और कुमांयूनी लोक गीतों को गाने का कीर्तिमान बनाया है। फाउन्डेशन की ओर से यह कीर्तिमान रिकार्ड किया गया और आयोजित किया गया। देहरादून शहर के लिए गर्व की बात है कि गायिका अंजू पाण्डेय ने संगीत की शिक्षा देहरादून से शुरू की। अंजू पाण्डेय को कुमांयूनी, गढ़वाली, अवधी एवं खडी बोली के लोकगीत एवं गीतो के उत्कृष्ट गायन में महाभारत हासिल कर रखी है। उन्होने अपने उत्कृष्ट गायन से उत्तराखण्ड के नाम का परचम उत्तराखण्ड के साथ-साथ सात समंदर पार भी लहराया है। सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष उत्पल सामंत, रोचिका कोचगवे, नरेश डोभाल, जगदीश बावला, रोजश डोभाल, मनोज मलिक आदि रहे।