December 23, 2024

कांग्रेस ने सीएम पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, निर्वाचन आयोग से की शिकायत

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कंाग्रेस ने कहा है कि उत्तराखण्ड प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागाई गई है तथा चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा ऐसे किसी भी कार्यक्रम के उद्घाटन अथवा विकास योजनाओं की घोषणा करना आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन के दायरे में आती है।
प्रदेश कंाग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने पत्र के माध्यम से निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाते हुए कहा हैं कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 09 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 22 नवम्बर को हरिद्वार-देहरादून के मध्य रसोई गैस पाईप लाईन का उद्घाटन किये जाने की घोषणा करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। कंाग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयुक्त से मांग की है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता मद्देनजर उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विरूद्ध चुनाव आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया है।