March 11, 2025

गरुड़ व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश बोरा का निधन, द्योनाई घाटी में शोक की लहर

बागेश्वर गरुड़ । गरुड़ ब्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष व गरुड़ नगर पंचायत बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश बोरा का आज 56 वर्ष की उम्र में असामयिक निधन हो गया हैं।
उनके निधन पर गरुड़ व्यापार संघ ने आज गरुड़ बाजार दोपहर तक बंद करने का निर्णय लिया है।
उनके निधन से उनके पैतृक गांव द्योनाई सहित पूरी द्योनाई घाटी में शोक की लहर ब्याप्त हैं।
कैलाश बोरा हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी किया करते थे। गरुड़ बाजार को व्यवस्थित करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा हैं। अपने व्यापार संघ अध्यक्ष के कार्यकाल में वे अपना धंधा छोड़कर हरदम व्यापार संघ के कार्यों में व्यस्त नजर आते थे।
अपने राजनैतिक जीवन मे वे हमेशा कॉंग्रेस के एक निष्ठावान कार्यकर्ता बने रहे। लेकिन धीरे धीरे उन्होंने अपने आप को पूर्णतः सामाजिक कार्यों में समेट लिया था।
श्री बोरा ने गरुड़ के विकास हेतू गरुड़ बैजनाथ नगर पंचायत बनाओ संघर्ष समिति का गठन कर एक लंबा संघर्ष भी किया। लेकिन उनका यह संघर्ष अनेक राजनीतिक कारणों से मूर्त रूप नही ले पाया जिसका कि उन्हें अंतिम समय तक मलाल था। कई बार उन्होंने अपने दिल की यह व्यथा इन पंक्तियों के लेखक को भी सुनाई थी।
उनके असामयिक निधन पर एडवोकेट डीके जोशी ने कहा कि उन्होंने अपना एक संघर्ष शील साथी खो दिया हैं ओर उनका असमायिक जाना गरुड़ क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है।

उनके निधन पर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा , विधायक चन्दन दास ,  पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री गोपाल दत्त भट्ट , पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, शिव सिंह बिष्ट , भरत फर्स्वाण , मोहन दा, दीवान नेगी हरीश भट्ट उमेश पांडे रणजीत डसीला , सुनील दोसाद, अखिल जोशी नारायण जीना चन्द्र शेखर कांडपाल, शिव सिंह बोरा, अंकित जोशी अर्जुन राणा कैलाश बोरा, किसन बोरा, सुंदर बोरा सुंदर बरौलिया, मंगल राणा हरीश जीना सहित अनेक लोगो ने दुःख प्रकट कर सांत्वना दी हैं।