December 25, 2024

एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पिरान कलियर ( आखरीआंख समाचार ) साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर खुफिया विभाग और कलियर पुलिस की टीम ने कलियर में चैकिंग और सत्यापन के दौरान एक 30 वर्षीय बंगलादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर कलियर दरगाह क्षेत्र में चैकिंग और सत्यापन अभियान चला रही थी। चैकिंग के दौरान कलियर रहमतपुर रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा था। उसके हाव-भाव से पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ। पुलिस ने व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई। व्यक्ति को थाने लाकर एलआईयू की टीम ने कड़ाई से पूछताछ की। कड़ाई से पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद सिपन अब्दुल पुत्र अब्दुल कुद्दूस निवासी गांव जुराइन थाना कदमतली जिला ढाका बंग्लादेश बताया। एलआईयू प्रभारी दर्शन सिह ने बताया कि बंगलादेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया कि वह कलियर दरगाह क्षेत्र में करीब 12 दिन पहले आया था और वह कलियर दरगाह क्षेत्र में भीख मांग कर अपना गुजर बसर कर रहा था। उसने यह भी बताया कि वह 2016 में अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर भारत आया था। टीम में एलआइयू प्रभारी दर्शन सिंह नेगी, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, अमित गिरी, एसआई मो आमिर खान, सिपाही अकबर, अजित तोमर आदि शामिल रहे।