December 25, 2024

नियुक्ति पत्र दिया पर नौकरी नहीं , दूसरे दिन भी एसटीएच पहुंचीं नर्स


हल्द्वानी ।  आउटसोर्स कंपनी की ओर से एसटीएच में भर्ती के लिए भेजी गईं 30 नर्स नौकरी नहीं मिलने पर दूसरे दिन भी एसटीएच पहुंचीं। लेकिन उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई। इनमें कई नर्स निजी अस्पतालों में नौकरी छोड़कर एसटीएच नौकरी के लिए पहुंची थीं। एसटीएच पहुंची नेहा पंत ने बताया कि वह हल्द्वानी की रहने वाली हैं और पहले निजी नर्सिंग होम में नौकरी करतीं थी। जब राजकीय मेडिकल कॉलेज में 30 नर्सों के लिए आवेदन मांगे गए तो एक कंपनी के माध्यम से उन्होंने आवेदन किया। देहरादून और हल्द्वानी में उनके साक्षात्कार हुए। बाद में उन्हें नियुक्ति पत्र देकर उनसे कहा गया कि वे यूनिफार्म बना लें और 17 दिसंबर से अस्पताल में ज्वाइनिंग के लिए आ जाएं। संजना जोशी ने बताया कि जब ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे तो उन्हें ज्वाइनिंग से मना कर दिया गया। नर्सों ने कहा कि हमने यूनिफार्म भी बनवा ली है और अब अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि आपको नौकरी पर नहीं रखा जा सकता है। वहीं आलिया ने बताया कि वह दूसरी जगह नौकरी छोड़कर यहां आए हैं। रिश्तेदारों ने एसटीएच में नौकरी मिलने पर बधाई भी दी थीं। मामले में प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एसटीएच में 280 नियमित नर्सों को तैनात किया जाना है। फिलहाल इस पर कुछ भी कहना संभव नहीं है।