बागेश्वर पुलिस ने 1 किलो 192.6 ग्राम अवैध चरस के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
बागेश्वर । श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान (नशा मुक्त बागेश्वर) चलाकर तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।*
उक्त क्रम में दिनांकः 10-11-2020 को *एस0ओ0जी0 व कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा* संयुक्त रूप से अमसरकोट रोड, सेन्ट जोजफ स्कूल तिराहे के पास मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति हरिओम सिंह कोरंगा पुत्र स्व0श्री आन सिंह कोरंगा निवासी- झोपड़ा, कपकोट, जिला- बागेश्वर उम्र- 30 वर्ष को अवैध चरस के साथ पकड़ा गया। अभियुक्त हरिओम सिंह कोरंगा पी0डब्ल्यू0डी0 में संविदा कर्मचारी है।
मौके पर *श्री महेश चंद्र जोशी, क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर की उपस्थिति में* अभियुक्त हरिओम सिंह कोरंगा को चैक किये जाने पर उक्त अभियुक्त से कब्जे से *01 किलो 192.6 ग्राम चरस बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,20,000/-(एक लाख बीस हजार) रूपये आंकी गयी।* पुलिस टीम द्वारा मौके से अभियुक्त हरिओम सिंह कोरंगा को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा कोतवाली बागेश्वर में उक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0- 183/20, धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज दिनांकः 11-11-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गांव से अवैध चरस को फुटकर में बेचने के लिए लाया था, जिसे वह ऊंचे दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सके।
एस0ओ0जी0/पुलिस टीम में उ0नि0 दीपक बिष्ट एस0ओ0जी0 उ0नि0 कृष्ण गिरी कोतवाली बागेश्वर आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0 आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी एस0ओ0जी0 आरक्षी तारा भाकुनी कोतवाली बागेश्वर आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 रहे ।