गरुड़ व कपकोट में ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए कर्मचारी तैनात
बागेश्वर । जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने अवगत कराया हैं कि जनपद में प्रचलित ऑनलार्इन राशनकार्डो में आधार वेलिडेशन एवं मॉडिफिकेशन कार्य हेतु जिला पूर्ति कार्यालय के संतोष कुमार को विकास खंड गरूड तथा कु0 चम्पा ऐठानी को विकास खंड कपकोट के ऑनलार्इन राशन कार्ड संबंधी कार्य के लिए दिनांक 01 दिसम्बर, 2020 से 07 दिसम्बर, 2020 तक तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि इसमें ऐसे राशनकार्ड धारक जो अपने राशनकार्ड में मॉडिफेकेशन आदि कराना चाहते हैं वे जिला पूर्ति अधिकारी को संबोधित एक प्रार्थना पत्र, परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार रजिस्टर की छायाप्रति, परिवार के मुिख्या के बैंक खाते की छायाप्रति व फोटो तथा नयें राशनकार्ड हेतु संबंधित ग्राम प्रधान एवं पंचायत विकास अधिकारी की संयुक्त जांच आख्या सहित संबंधित दस्तावेज जमा करा सकते है।
